चारधाम यात्रा के लिए 6 अक्टूबर से फिर शुरू होगा पंजीकरण, एक आधार कार्ड पर 6 लोगों का रजिस्ट्रेशन

By: Ankur Mon, 04 Oct 2021 10:11:48

चारधाम यात्रा के लिए 6 अक्टूबर से फिर शुरू होगा पंजीकरण, एक आधार कार्ड पर 6 लोगों का रजिस्ट्रेशन

कोरोना के इस दौर में एहतियात और नियमों के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी हैं। इस यात्रा के लिए यात्रियों को पहले पंजीकरण कराना होता हैं जो कि एक बार फिर 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी और एक आधार कार्ड पर छह लोगों का पंजीकरण हो सकता हैं। 18 सितंबर से चार अक्टूबर तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 43 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि 15 अक्टूबर तक लगभग 70 हजार तीर्थ यात्रियों ने ई-पास के लिए पंजीकरण किया है। 6 अक्टूबर से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की 15 अक्टूबर से आगे की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा सकेगा। नवरात्रों के चलते चारों धामों में 15 अक्टूबर तक पंजीकरण फुल हैं। लगभग 70 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

प्रदेश में कोर्ट की रोक हटने के बाद सरकार ने 18 सितंबर से चारधाम यात्रा का संचालन शुरू किया था। राज्य और बाहर से चारों धामों के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को ई-पास की व्यवस्था की गई है। इसके लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर सरकार ने चारों धामों के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन यात्रियों की संख्या तय की है। बदरीनाथ के लिए एक हजार, केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री की 600, यमुनोत्री धाम के लिए 400 अधिकतम यात्री संख्या निर्धारित है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : गर्भवती महिला से तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच माह के अविकसित मृत बच्चे को दिया जन्म

# हिमाचल के लिए काल बन रहा कोरोना, आज फिर गई चार संक्रमितो की जान, 250 मरीज हुए रिकवर

# उत्तराखंड की कोरोना संक्रमण दर में हुआ इजाफा, आज मिले 17 नए संक्रमित

# ‘12 से 14 करोड़ में बिकेंगे वेंकटेश अय्यर’, राशिद के रिएक्शन पर कार्तिक ने पूछा, रैना पर बिफरा ये क्रिकेटर

# रोहित ने बताया भारत-इंग्लैंड सीरीज का विजेता, थर्ड अंपायर पर फिर सवाल, राहुल को लीडर नहीं मानते ये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com